July 6, 2022
सुबह बारिश में नाले में गिरी दीवार,निगम ने तुरंत मलबा हटवाया तब जाकर हुई पानी निकासी

बिलासपुर. बुधवार तड़के हुई बारिश के कारण पुराना बस स्टैंड और ज्वाली नाला के बीच कश्यप कालोनी में पुराने नाले में निजी जमीन की एक कच्ची दीवार गिर गई,जिसके कारण पानी निकासी में समस्या आने लगी। निगम को जैसे ही दीवार गिरने की खबर मिली तत्काल टीम भेजकर नाले से मलबा हटाया गया, जिसके बाद