April 20, 2021
अमित जोगी ने कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए स्वास्थ्य मंत्री से की जीवन-रक्षक दवाइयों की माँग

रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी॰एस॰ सिंह देव को पत्र लिख कर बताया कि संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ (DHS) ने 10.4.21 को 20,000, 11.4.21 को 70,000 और 13.4.21 को 50,000 रेमदेसिविर इंजेक्शन के लिए शासन को माँग पत्र भेजे थे। किंतु कुल 1.40 लाख माँग संख्या के