नई दिल्ली. भारतीय टेनिस की यदि कभी किताब लिखी जाएगी तो इतना तय है कि उसका पहला अक्षर लिएंडर पेस (Leander Paes) से शुरू होगा और समापन भी उन्हीं के बारे में अच्छी या बुरी, कोई बात लिखते हुए किया जाएगा. दरअसल भारतीय टेनिस के ‘बिग बॉय’ पेस की उपलब्धियां और उनका टेनिस जगत में कद ही