July 28, 2020
आधी रात को अवैध रूप से वन क्षेत्र में ट्रैक्टर द्वारा जुताई, वन अमला द्वारा ट्रेक्टर किया गया जप्त

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के धमनी वन परिक्षेत्र अन्तर्गत दिनाँक 26 जुलाई को रात्रि 11 बजे वन क्षेत्र में अवैध रूप से ट्रेक्टर से जुताई होने की मुखबीर से सूचना मिली । ततपश्चात तत्काल अशोक तिवारी वन परिक्षेत्राधिकारी धमनी के नेतृत्व में वन अमला रात्रि में ही मौके पर वन कक्ष क्रमांक पी.847 में गये,