बिलासपुर. शहर के यातायात को सुगम बनाने और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने नगर निगम द्वारा यातायात में बाधा बन चुकें आइलैंड को हटाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। आज इसी कड़ी में कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर तालापारा में बनें तैबा चौक पर बने मीनार को तोड़ कर निर्विरोध  हटाया गया।