January 16, 2023
अतिक्रमण कर श्रीकांत वर्मा मार्ग को जाम करने वाले 70 ठेले गुमटी हटाए गए

बिलासपुर. सड़क में ठेले गुमटी लगाकर जाम करने वाले लगभग 70 ठेले गुमटियों को श्रीकांत वर्मा मार्ग से आज नगर पालिक निगम द्वारा हटाया गया। शहर की खूबसूरत सड़को में से एक श्रीकांत वर्मा मार्ग में स्ट्रीट वेंडर द्वारा अवैध तरीके से ठेले लगाया जा रहा था। जिससे सड़क जाम और पूरा मार्ग अव्यवस्थित हो