नई दिल्ली. शक्तिशाली समुद्री तूफान माना जा रहा डगलस तूफान (Hurricane Douglas) अमेरिका के हवाई (Hawaii) से टकराने से पहले कमजोर पड़ सकता है. डगलस फिलहाल हवाई के हीलो (Hilo) की ओर बढ़ रहा है. शुक्रवार को इसे कैटिगिरी 4 के तूफान का दर्जा दिया गया था, लेकिन ये दिन आगे बढ़ते ही कमजोर पड़ने लगा.