December 17, 2021
एसपी ने जिला नाराणपुर के 35 प्रधान आरक्षकों को स्टार लगाकर सहायक उप निरीक्षक और 149 आरक्षकों को फित्ती लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पद किया पदोन्नत

नाराणपुर. पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल के द्वारा डीआरजी ग्रेट हाॅल, नारायणपुर में कुल 184 जवानों को पदोन्नति दिया गया है, जिसमें जिला नारायणपुर के 35 प्रधान आरक्षकों को स्टार लगाकर सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई तथा 149 आरक्षकों को फित्ती लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है।