बिलासपुर. डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे व कुलसचिव गौरव शुक्ला ने वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार केशव शुक्ला की चार पुस्तकों का आज विश्वविद्यालय में विमोचन किया। इन पुस्तको का शीर्षक “घोड़ादाना स्कूल” “चलते चलते” “सवेरे सवेरे” और “बाल गीत” हैं। मालूम हो कि केशव शुक्ला वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार है