February 20, 2022
किसान सभा ने रोका रेल कॉरिडोर का काम, कर्मचारी भागे, बिना मुआवजा दिए की जा रही थी पेड़ों की कटाई

कोरबा. छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में पुरैना और ढुरेना गांव के ग्रामीणों ने गेवरा-पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर निर्माण का काम रूकवा दिया है। किसानों का आरोप है कि उनकी अधिग्रहित जमीन और पेड़ों का मुआवजा उन्हें अभी तक मिला नहीं है और अपनी जमीन गंवाने के बाद वे आज तक रोजगार के लिए भटक