July 24, 2020
अफगान की बहादुर बेटी का जज्बा, कहा तालिबानी आतंकियों को ऐसे ही ठिकाने लगा देगी

अफगान. माता-पिता की हत्या होने पर दो तालिबानी आतंकियों (Taliban Terrorist) को मार गिराने वाली 15 वर्षीय अफगानी लड़की कमर गुल (Qamar Gul) को अपने किए का कोई डर नहीं है. कमर गुल का कहना है कि यदि फिर से तालिबानियों से मुकाबला हुआ तो वह उन्हें फिर ऐसे ही ठिकाने लगा देगी. बता दें