November 20, 2021
हठधर्मी व तानाशाह सरकार की हार है कृषि कानूनों का वापस होना : माकपा

रायपुर. तीन किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस करने की प्रधानमंत्री की घोषणा आजादी के बाद के सबसे बड़े और शांतिपूर्ण ऐतिहासिक आंदोलन की जीत है, जिसे सरकार और सरकार के पीछे खड़े संगठनों, भाजपा और संघी गिरोह ने खालिस्तानी, पाकिस्तानी, पृथकतावादी, नक्सलवादी आदि-इत्यादि कहकर बदनाम किया था। इस जीत का श्रेय किसानों और इस