November 23, 2020
राजस्व मंत्री ने कोरबा के राताखार से गेरवाघाट तक 2.62 करोड़ की लागत से बनने वाली बी.टी. सड़क का किया भूमिपूूजन

रायपुर. प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कोरबा जिले में एक कार्यक्रम में राताखार से तुलसी नगर नया पुल गेरवाघाट तक सड़क पर बोल्डर डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। राताखार से तुलसी नगर गेरवाघाट नया पुल तक इस सड़क का निर्माण डीएमएफ मद से किया जा रहा है। सड़क निर्माण की कुल लागत दो