July 23, 2022
जल भराव से निपटने निगम का प्रयास जारी,पानी निकालने मोटर पंप और जेटिंग मशीन का भी किया जा रहा उपयोग

बिलासपुर. कल से शहर समेत पूरे संभाग में तेज बारिश हो रही है,जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना बनी हुई है। कल हुए बारिश से शहर के कुछ जगहों पर जल भराव हुआ था,जिसके निकासी के लिए तत्काल टीम जुट गई थी। दो दिनों से निगम की टीम शहर के अलग-अलग