February 15, 2020
औषधालय परिसर में बनेगा कमर्शियल कांपलेक्स कोतवाली चौक से तेलीपारा रोड का होगा का चौड़ीकरण

बिलासपुर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निगम के सिटी कोतवाली के सामने स्थित औषधालय परिसर में जल्द ही मल्टीलेवल कमर्शियल कांपलेक्स का निर्माण होगा। इसी तरह 10 दुकानें तोड़कर और 2 मंदिर को शिफ्ट कर तेलीपारा काली माता मंदिर चौक से लेकर कोतवाली चौक तक 18 मीटर सड़क चौड़ीकरण का विस्तार होगा। निगम कमिश्नर श्री