बिलासपुर. निर्माता अजय वर्मा और निर्देशक दानेश निषाद की छत्तीसगढ़ी फिल्म तै मोर लव स्टोरी 14 फरवरी से वैलेंटाइन्डे के दिन रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में प्रमुख कलाकार के रूप में अनिकृति चौहान, अपना बिलासपुर का लड़का सतीश साव,माया साहू,संजय साहू, रजनीश झाँझी, दूजे निषाद और विश्वनाथ राव ने अभिनय किया है।