December 31, 2020
VIDEO : व्यापार विहार में लगातार उठाईगिरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. बिलासपुर के सबसे बड़े थोक मंडी व्यापार विहार में एक के बाद एक उठाई गिरी की घटना ने तारबाहर पुलिस को भी परेशान कर रखा है । तारबाहर पुलिस के हाथ ऐसे तीन अपराधी लगे हैं जो व्यापार विहार सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में उठाई गिरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।