बिलासपुर. बिलासपुर के सबसे बड़े थोक मंडी व्यापार विहार में एक के बाद एक उठाई गिरी की घटना ने तारबाहर पुलिस को भी परेशान कर रखा है । तारबाहर पुलिस के हाथ ऐसे तीन अपराधी लगे हैं जो व्यापार विहार सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में उठाई गिरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।