October 29, 2020
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच हेतु साक्ष्य आमंत्रित

बीजापुर। जिले के बासागुडा थानान्तर्गत ग्राम कोरसागुडा व सुंकनपल्ली के जंगल पहाड़ के मध्य 16 अक्टूबर 2020 को पुलिस बल तथा सशस्त्र माओवादियों के मध्य मुठभेड़ हुई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना बासागुड़ा से कुल 58 नफर बल के साथ माओवादियों के विरुद्ध सर्चिंग अभियान चलाया गया था। बासागुड़ा थाना एवं सीआरपीएफ 168 वीं