December 20, 2020
गुरुतेग बहादुर नगर भारतीय जनता पार्टी मंडल ने सांकेतिक उपवास का किया आयोजन : अतुल सचदेवा, सीनियर पत्रकार

दिल्ली. गुरुतेग बहादुर नगर भारतीय जनता पार्टी मंडल ने ‘दिल्ली सरकार’ द्वारा “दिल्ली नगर निगम” का बकाया 13000 करोड़ ना दिए जाने के विरोध में कैम्प चौक पर सांकेतिक उपवास का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुखरूप से “मण्डल अध्यक्ष” गुलाब सिंह चौहान जी, पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल बिट्टू प्रभारी तिमारपुर विधानसभा, “महामंत्री” राजेश वोहरा,अमित गुप्ता,”उपाध्यक्ष”