April 8, 2021
मनरेगा से बड़ेबेंदरी के दिव्यांग श्याम सुंदर को मिली जीने की नई राह : डबरी निर्माण कर मछली एवं बत्तख पालन से बढ़ रही है आय

कोण्डागांव. जिला मुख्यालय से 17-18 किमी दूर ग्राम पंचायत बडेबेंदरी मे निवासरत दिव्यांगजन श्याम सुंदर कोर्राम पिता स्वर्गीय भगत राम कोर्राम जो बांये पैर से दिव्यांग है। वर्षों से वह अपनी पुश्तैनी भूमि पर मौसमी खेती करते आ रहे थे साथ ही उनके परिवार के लिए खेती से पर्याप्त आय न होने के कारण कृषि