बिलासपुर. दीपों के महापर्व की तैयारी हर तरफ जोरो शोरो से चल रहा है लोग अपने घर, व्यापार सभी जगहों को साफ सफाई कर रंग रोगन और नए सामानों की खरीदी में व्यस्त है। वही इन सब से दूर वनों के बीच रहने वाले वनवासी इस महापर्व से अनिभिज्ञ अपने दैनिक जीवन में व्यस्त थे।