October 7, 2020
ग्रामीण विद्यार्थियों के मध्य नवाचारी शिक्षा का दीप जलाते हैं ‘दीपक प्रकाश’

शिक्षा में किये गये अभिनव प्रयासों को शासन द्वारा भी मिली सराहना कोण्डागांव। किसी ने सहीं कहा है कि इस संसार में बच्चों के जन्मदाता का गौरव उसके माता-पिता को होता है, परन्तु इस संसार के अनुरूप जीने का ज्ञान एक गुरू ही दे सकता है। गुरू यानि जीवन में सर्वोच्चता पाने का पथ