January 14, 2020
विजेन्द्र पाल शतरंज बने छत्तीसगढ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सलाहकार

मालखरौदा. सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रांतीय बैठक रायपुर में सतनामी समाज प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय हेमन्त सोरेन एवं आदरणीय दीपक मिरी प्रदेशाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ)द्वारा विजेन्द्र पाल सतरंजब को प्रदेश सलाहकार (युवा प्रकोष्ठ)के रूप में नियुक्ति किया गया और सम्मान किया गया। वीजेद्र ने कहा मैं हृदय से उनका आभार प्रकट करता हूं, और मैं निश्चित रूप