May 27, 2021
युवा संस्था ख़्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने 370 परिवारों को राशन वितरण किया

बिलासपुर. कोरोना के दूसरे लहर शुरू होते ही लोकडौन लगा दिया गया और लोगो की परेशानियां शुरू हो गई । ख़्वाब वेलफेयर फाउंडेशन जो कि पिछले वर्ष से राहत मिशन चला रही है, इस वर्ष भी इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभाई । 370 परिवारों को अब तक सहयोग प्रदान कर चुके हैं । बिलासपुर