September 16, 2022
एक्शन में मेयर रामशरण, अफसरों से बोले- पब्लिक और सरकार को जवाब हमें देना पड़ता है

बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने सभी जोन कमिश्नरों से दो टूक शब्दों में कहा कि वार्ड में जब मैं जाता हूं तो वहां पब्लिक कई तरह की परेशानी बताती है। ये समस्याएं संबंधित जोन के अफसरों को पता होती हैं। इसके बाद भी न तो समस्या का हल करते हैं और न ही हमें बताते