January 16, 2021
उड़ान 3.0 के तहत उपलब्ध बिलासपुर-दिल्ली और बिलासपुर-कोलकाता रूट पुनः उपलब्ध कराया जाये : धरमजीत सिंह

बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का अखण्ड धरना 233वें दिन भी जारी रहा और इसमें पुनः एक बार लोरमी के विधायक धरमजीत सिंह ने भागीदारी की। समिति ने महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग को दोहराते हुए कहा कि बिलासपुर हवाई अड्डे के विकास से केन्द्र सरकार के उपक्रमों जिनका मुख्यालय बिलासपुर है, के अधिकारियों