December 23, 2021
अबुझमाड़ के लोग अब सड़क बनने से मोटर सायकल और कार की करेंगे सवारी

नारायणपुर. पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल और कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू कोडोली से झारावाही होते हुए आकाबेडा की ओर जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का संयुक्त रूप से निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होने थाना कुरूषनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम हातलानार, जिवलापदर और झारावाही के लोगों से मिलकर चर्चा की, उनके समस्याओं को जाना और उन्हें यथाशीघ्र