नई दिल्‍ली. बॉलीवुड में जब कुछ हिट होता है तो हर कोई वहीं फॉर्म्‍युला अपनाने लगता है. जैसे इन दिनों रीमिक्‍स का दौर चल रहा है. चाहे कोई भी फिल्‍म को, पुराने गानों में नया म्‍यूजिक डालकर गाने चलाने का दौर आ गया है. वैसा ही एक ट्रैंड है, हर फिल्‍म में एक पंजाबी डांसिंग ट्रैक