January 28, 2021
सड़क जीर्णोद्धार और धूल डस्ट की रोकथाम के लिए, निगम और एसईसीएल प्रबंधन से छेरछेरा मांगेगी बांकी मोंगरा की जनता : माकपा

कोरबा. बांकी मोंगरा की मुख्य कोल माइंस से मैन मार्केट तक जर्जर सड़क और धूल डस्ट उड़ने से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। माकपा द्वारा इस नागरिक समस्या को उठाने के बाद इसके जन आंदोलन में बदलने की संभावना भी बढ़ गई है। आंदोलन के पहले चरण में कल 28 जनवरी को निगम सरकार और