पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु धौराभाठा में 16 एवं 19 दिसम्बर को लोक सुनवाई : बिल्हा तहसील के ग्राम धौराभाठा में स्थापित मेसर्स शिवशंकर मिनरल्स एण्ड डोलोमाईट को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 16 दिसम्बर 2022 को एवं मेसर्स शाह स्टोन सप्लायर्स को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए 19 दिसम्बर 2022 को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया है।