रायपुर. भाजपा नेताओं द्वारा मोदी को महिमा मंडित करने और मोदी की गंभीर गलतियों के भाजपाई बचाव पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी की गलतियों और गलत बयानी को सेना और देश के नाम पर बचाने की राजनीति बंद करें भाजपा। न मोदी सेना है और न मोदी देश है। यही गलती हिटलर और मुसोलिनी ने की थी