June 10, 2021
ग्राम सेलर एवं धौरामुडा में चल रहे तालाब गहरीकरण का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद अरूण साव

बिलासपुर. केन्द्र सरकार आगामी नम्बर माह तक बी.पी.एल राशन कार्डधारियों परिवारो को मुफ्त में राशन देगी उक्त बाते सांसद अरूण साव आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेलर एवं धौरामुडा में चल रहे केन्द्र सरकार की रोजगार गारंटी योजना के तहत् चलाए जा रहे तालाब गहरीकरण के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होकर कही।