August 12, 2020
इस संगीतकार को मिली है सजा-ए-मौत, सोशल मीडिया में हो रहा इस फैसले का जमकर विरोध

नाइजीरिया. अफ्रीका (Africa) महाद्वीप के नाइजीरिया में कानो ( Kano) की शरिया अदालत ने 22 साल के संगीतकार को सजा-ए-मौत का फरमान सुनाया गया है. युवा संगीतकार यहाया शेरिफ अमिन (Yahaya Sherif-Aminu) ने अपने एक गीत में तिजानिया मुस्लिम ब्रदरहुड के एक इमाम की तारीफ करते हुए उसे पैंगबर साहब से ज्यादा तरजीह दी थी.