November 1, 2020
सेन समाज को त्रिलोक श्रीवास ने दिलवाया कांग्रेस को जिताने का संकल्प

मरवाही. कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन नाई समाज ने मरवाही उपचुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान पेंड्रा गौरेला ब्लाक के ग्राम सोन कुंड में क्षेत्रीय सेन समाज का बैठक लेकर सेन समाज को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर के के ध्रुव को विजय श्री दिलवाने का संकल्प दिलवाया। त्रिलोक श्रीवास