October 31, 2020
अजरबैजान से जारी युद्ध के बीच आर्मीनिया ने रूस से मांगी मदद

येरेवान. नागोर्नो-काराबाख को लेकर चल रही लड़ाई खत्म करने के लिए आर्मीनिया के नेता ने रूस (Russia) से सुरक्षा सहायता मुहैया करने का शनिवार को अनुरोध किया. बता दें कि आर्मीनिया (Armenia) और अजरबैजान (Azerbaijan) के बीच दशकों से चल रहे संघर्ष में इस वक्त तनाव अपने चरम पर है. करीब महीने भर से अधिक