May 26, 2022
इस बरसात घरों में नहीं घुसेगा पानी, मेयर यादव और आयुक्त के निर्देश पर नाले-नालियों की सफाई की चलाई जा रही है मुहिम

बिलासपुर. बरसात पानी अब घरों में नहीं घुसेगा। यह पानी नाले-नालियों के जरिए शहर से बाहर निकल जाएगा। इसके लिए नगर निगम सीमा के 75 प्रतिशत नाले-नालियों की सफाई की जा चुकी है। शेष नालियों की सफाई की जा रही है, जो बरसात आने से पहले साफ हो जाएगा। महापौर रामशरण यादव और आयुक्त अजय