October 12, 2019
कटे फटे होठ व तालू रोग का हो रहा निःशुल्क इलाज

मालखरौदा. मालखरौदा के सरकारी अस्पताल मे 13 अक्टूबर दिन रविवार को संस्था द्वारा शिविर लगाकर जन्म जात कटे फटें होठ अवं तालू के मरीजों का जाँच कर इलाज किया जाएगा.इसमें किसी भी उम्र के बच्चे व् व्यस्क एवं बुजुर्ग उन सभी का पूर्णतः निःशुल्क आपरेशन, इलाज, दवाइयां एवं अन्य सुबिधाएं दी जायेगी. नकार्दा समाज सेवी