March 30, 2020
सेवा निवृत्त नौसैनिक बने वालिंटियर कोरोना फाइटर, कर रहे प्रशासन और लोगों की मदद

बेमेतरा.फेस मास्क की कालाबाजारी को देखते हुए और फंसे हुए असहाय परिवारों की मदद के लिए निः शुल्क मास्क और भोजन व्यवस्था जैसे समाज सेवा का बेड़ा उठाये भारतीय नौसेना से निवृत्त पेटी अफसर भूपेन्द्र सिंह चौहान और बेमेतरा ग्रुप मॉडरेटर फलेश मधुकर (सामाजिक कार्यकर्ता) एस डी एम से अप्रूवल लेकर समाजसेवा का कार्य शुरू