बिलासपुर. अरपा नदी के निरतू घाट में रेत के सौदागर हर दिन चौबीसों घंटे, रेत का अवैध उत्खनन और निकासी कर रहे हैं। यहां दिन में किसी भी समय इस घाट पर नदी के बीचों-बीच और किनारे तक 10-15 से ट्रैक्टर रेत की लोडिंग करते आराम से देखे जा सकते हैं। शासन-प्रशासन की आंखों में