January 31, 2020
पंचायत चुनाव : महमंद, ढेका, धूमा और मानिकपुर में इन्होंने जीत हासिल की

बिलासपुर. ग्राम पंचायत महमंद में श्रीमती गणेशी निषाद सरपंच निर्वाचित हुई। उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी श्रीमती तुलसी साहू को 655 वोटों से पराजित किया। वे श्रीमती निशाद चश्मा छाप से चुनाव लडी थी। वे नागेन्दर राय द्वारा संचालित एकता पैनल की प्रत्याशी थी। नागेन्दर राय सहित 15 पंच भी एकता पैनल के चुने गये है।