बिलासपुर. नेत्रदान व ग्रामीण जागरूकता के लिए समर्पित शहर की एक मात्र संस्था कदम फाउंडेशन द्वारा वर्तमान समय की मांग ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता को देखते हुए चक्कर भट्टा शाखा के किशोर भाई आडवाणी को 2 ऑक्सीजन सिलेंडर जनहित हेतु प्रदान किए है। संस्था के अध्यक्ष सुनील आडवाणी के अनुसार हमें गावो में फैल रहे
बिलासपुर. नेत्रदान को लेकर ग्रामीण जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध संस्था कदम फाउंडेशन ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा को ले कर निरंतर नए कदम उठाते आ रही है। कदम फाउंडेशन बिलासपुर द्वारा अपनी कोटा करगी रोड शाखा को दो ऑक्सीजन सिलेंडर का सहयोग कोटा शाखा प्रबंधक विश्वनाथ गुप्ता ( पप्पू ) को दिया गया । कदम संस्थापक सुनील
बिलासपुर. नेत्रदान के लिए समर्पित संस्था कदम फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य डॉ श्वेता चेतानी , व ट्विंकल आडवाणी की सक्रियता व समर्पण को देखते हुए मनेंद्रगढ़ से 1 सिलेंडर गुप्त दान के रूप में प्राप्त हुआ वहीं 2 सिलेंडर आडवाणी परिवार की तरफ से दान के रूप में संस्था को समर्पित किया गया। ज्ञान हो
बिलासपुर. जूना बिलासपुर निवासी प्रकाश अग्रवाल के पिता रामेश्वर लाल अग्रवाल ( 79 ) निधन हो गया रामेश्वर जी के परिजनों ने कदम संस्था से संपर्क किया ।रामेश्वर जी ने 2010 में संकल्प लिया था नेत्रदान का व परिवार को भी इस संकल्प की जानकारी पूर्व में दी एवं अंतिम समय तक याद दिलाते रहते