September 30, 2020
षड्यंत्र पूर्वक छल व धोखाधडी कर राशि प्राप्तं करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

भोपाल. जिले के न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेाट प्रथम श्रेणी भोपाल लालता सिंह के न्यायालय में आरोपी राहुल सिंह चौहान नि. भोपाल द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुात किया गया कि आरोपी के विरूद्ध झूठा मामला पंजीबद्ध किया गया है, उसने कोई अपराध कारित नहीं किया है। शासन की ओर से पैरवी करते हुए अभियोजन अधिकारी श्रीमती रचना चिडार