October 6, 2020
गिरोह बनाकर सुनसान घरों में चोरी करने वाले आरोपीगण की जमानत निरस्त

भोपाल. जिले के न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेरट प्रथम श्रेणी भोपाल लालता सिंह के न्यायालय में घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपीगण राजेश परमार एवं लहरिया बाई भोपाल ने जमानत आवेदन प्रस्तुंत किया और झूठा फंसाये जाने की बात कही। उपस्थित अभियोजन अधिकारी श्रीमती रचना चिडार ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि वर्तमान में