बिलासपुर। बुधवार को कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के दूरस्त ग्राम बस्तीबगरा एवं आमा गाँव के साप्ताहिक बाजार और गाँव की गुड़ी मे पहुंचकर अपने पति स्व. अजीत जोगी पर लिखी आत्मकथा ”सपनो का सौदागर” की पुस्तकें वहां उपस्थित ग्रामिणों को सप्रेम भेंट दी। इस अवसर पर डॉ.रेणु जोगी ने कहा