August 17, 2021
शैलेन्द्र शैली स्मृति व्याख्यान : मोदी के न्यू इंडिया का मकसद भारत को भूत के अँधेरे में ले जाना है – सीताराम येचुरी

“मोदी के न्यू इंडिया का मकसद आजादी के बाद भविष्य के उजाले की तलाश में लगे भारत को भूतकाल के अँधेरे में ले जाना है। आज की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि संवैधानिक व्यवस्था को ध्वस्त करने की आरएसएस और भाजपा की साजिशों से देश को किस तरह बचाया जाए।” यह बात शैलेन्द्र शैली