January 12, 2021
वन अधिनियम के अभियुक्तगणों को छह-छह माह का कारावास

निवाड़ी/टीकमगढ़. मामले में शासन का पक्ष रख रहे सहायक जिला अभियोजन अधिकारी निवाडी पंकज द्विवेदी ने बताया कि वन मण्डल अधिकारी टीकमगढ़ के निर्देश पर उड़नदस्ता दल एवं पुलिस बल के साथ दिनांक 21.05.2008 को मुजफ्फर अली, असगर अली, बसीर खान, शेख बहाउद्दीन, प्रभूदयाल सभी निवासीगण वार्ड क्र.04 पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी के घर व मदरसा