बिलासपुर. कबड्डी… कबड्डी… कबड्डी… पकड़ो, जाने मत दो… ये पकड़ा। अरे ये तो लाइन पार हो गया। यह नजारा था मंगलवार दोपहर CMD कॉलेज मैदान में। अवसर था छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक 2022-23 का। जहां दोनों ओर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की टीम पार्टीसिपेट कर रही थी। एक टीम का नेतृत्व भिलाई विधायक देवेंद्र यादव कर रहे थे।