November 9, 2021
ग्रामीण ने की कलेक्टर के जन चौपाल में रिश्वत खोर पटवारी की शिकायत

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. जिले में राजस्व कर्मचारी खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहे हैं। पटवारी कार्यालय में लोग जाने से घबराते हैं। पैसे नहीं देने पर प्रकरण को महीनों लम्बित रखा जाता है, बे हिसाब तरीके से पटवारी धन अर्जित कर रहे हैं। अपने लूट खसोट के धंधे को संचालित करने के लिये पटवारियों द्वारा शासन