बिलासपुर. परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत बिलासपुर जिले में विकासखण्ड-कोटा के ग्राम सिलदहा, भैंसाझार, और बछालीखुर्द में 500 हेक्टेयर चयनित रकबे को जैविक में रूपांतरित किया गया है। इस रकबे में एच.एम.टी. धान की जैविक विधि से उत्पादन कराया जा रहा है। जिसमें 13000 क्विंटल जैविक धान के उत्पादन की संभावना हैं। किसानों के