October 25, 2019
अपील – ड्रायवर नशा में है तो ऐसे वाहनों में न बैठायें बच्चों को

बिलासपुर. जिला यातायात समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि बिना परमिट वाले आटो शहर में चलने नहीं दिया जायेगा और ऐसे वाहनों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। समिति द्वारा पालकों से अपील की गयी कि वे नशा कर वाहन चलाने वाले ड्रायवरों के साथ अपने बच्चों को स्कूल न भेजे। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग